Bilaspur News: लोग बीमार हुए व्रत के चावल से सैंपल लिए कुट्टू क आटे और साबूदाना के


-रविवार को व्रत के चावल की खीर खाने से बिगड़ी थी लोगों की तबीयत

खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई पर लोगों ने उठाए सवाल

संवाद न्यूज एजेंसी

घुमारवीं(बिलासपुर)। घुमारवीं में व्रत के चावल की खीर खाने के बाद लोगों की तबीतय बिगड़ गई थी जिसके बाद विभाग हरकत में आया। हैरानी की बात है कि व्रत के चावल के सैंपल लेने के बजाय खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को कुट्टू के आटे और साबूदाना के सैंपल ले लिए। बीते रविवार को घुमारवीं में फूड प्वाइजनिंग के मामले सामने आए थे। इसके बाद इनमें से कुछ लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। जहां पर उपचार करने के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ था। इस सारे मामले से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। लोगों को उम्मीद थी कि सारे घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग तुरंत सक्रिय होकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

लेकिन जिस खाद्य पदार्थ की शिकायत विभाग तक पहुंची थी विभाग को उस दुकान में व्रत के चावल ही नहीं मिले। शुक्रवार को विभाग ने घुमारवीं शहर में दो-तीन दुकानों में दबिश देकर नवरात्रि में फलाहार के लिए बनने वाले साबूदाना और कुट्टू के आटे के सैंपल भरे। लेकिन अधिकारियों ने पूरे शहर में व्रत के चावलों का कोई भी सैंपल नहीं भरा। इसके बाद विभाग की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। विभाग ने पांच दिनों के बाद कार्रवाई अमल में लाई।

वहीं घुमारवीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए बाजार से चावलों की एक बोरी कब्जे में ले ली । लोगों ने आरोप लगाया कि खाद्य विभाग की कार्रवाई मात्र औपचारिकता नजर आ रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कोट

शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को विभाग ने घुमारवीं में कुछ दुकानों पर दबिश देते हुए कुछ खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। जिस दुकान से मिलावटी खाद्य पदार्थ की शिकायत आई थी उसे दुकान पर वह सामग्री नहीं मिली, इसके बाद विभाग ने कुछ अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे हैं।

विज्ञापन

महेश कश्यप, सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा विभाग बिलासपुर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *