अजमेर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अजमेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने केसरगंज स्थित ब्लूकेसल में एक व्यवसायी के ठिकाने पर छापा मारकर 1300 किलो घी बरामद किया। ये माल तीन अलग-अलग ब्रांड्स की पैकिंग में मिले हैं। नकली होने के अंदेशे में 4 नमूने जयपुर स्थित फूड टेस्टिंग लैब भेजे गए हैं। गोदाम सील कर दिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस घी की ज्यादातर सप्लाई