अगर आप भी अयोध्या भगवान राम के शहर में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस प्रसिद्ध शहर में मजेदार चीजों का आनंद लेना ना भूलें. अयोध्या में खाने और पीने के बहुत से विकल्प होते हैं. अयोध्या में आपको बहुत ही कम रेट में खाने-पीने की बहुत सारी चीजें मिल जाएगी. अयोध्या में गब्बर के पकोड़े गब्बर फिल्म ‘शोले’ के गब्बर से ज्यादा प्रसिद्ध हैं. यहां हमेशा लोगों की एक लाइन होती है जो चाट और पकोड़े खा रहे होते हैं. आप यहां गब्बर के पकोड़े भी खा सकते हैं.
अयोध्या में राम की पैदी पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाता है, जहां गब्बर अपनी दुकान लगाते हैं. किसी से भी पूछ सकते हैं कि गब्बर के पकोड़े कहां मिलेंगे. अब सवाल उठता है कि इन्हें गब्बर पकोड़े क्यों कहा जाता है? यहां पकोड़े बनाने वाले का नाम गब्बर है. उसके नाम पर नामित पकोड़ा दुकान है – गब्बर पकोड़ा वाला.
कौन-कौन सा पकोड़ा मिलता है
गब्बर करीब 5-6 साल से यहां पकोड़े बेचते आ रहे हैं. अगर आप भी अयोध्या में हैं या घूमने के लिए जा रहे हैं तो गब्बर के पकोड़े जरूर खाएं. यहां आपको पनीर पकोड़े, प्याज़ पकोड़े, आलू पकोड़े, बैंगन पकोड़े, केले के पकोड़े, पत्ता गोभी के पकोड़े और पालक के पकोड़े मिलेंगे. इसके साथ ही खट्टी आम चटनी तैयार करते हैं और इसे परोसते हैं. जैसे ही आप इसे देखेंगे, तो आपके मुंह में पानी आ जाएगा.
कितने का मिलता है पकोड़ा
हम आपको यहां उपलब्ध पकोड़ों की कीमत भी बताएंगे. आपको आलू-प्याज के पकोड़े 10 रुपये में मिलेंगे. आपको मौसमी सब्जी के पकोड़े सिर्फ 15 रुपये में मिलेंगे. पनीर पकोड़ा काफी बड़े होता है और इसकी कीमत लगभग 20 रुपये होती है. अगर आप एक प्लेट मिश्रित पकोड़े खाते हैं, तो इसके लिए आपको केवल 50-60 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे. गब्बर के पकोड़े की दुकान लगभग दोपहर 2-3 बजे खुलती है और यहां आपको गरमा-गरम पकोड़े 10 बजे तक मिल जाते हैं.
ये भी पढ़ें : Food in Delhi: आप भी हैं खाने के शौकीन, ये 5 जगह हैं सबसे मशहूर, नोट करें पता