Food: जयपुर की मशहुर कुल्फी की दुकान, जिसका स्वाद 100 सालों से है बरकरार! #local18


  • April 20, 2024, 20:00 IST
  • News18 Rajasthan

पन्ना लाल की कुल्फी की शुरुआत आज से 100 साल पहले पन्ना लाल ने एक ठेले पर कुल्फी और रबड़ी की शुरुआत की थी. उसके बाद एक छोटी सी दुकान में कुल्फी और रबड़ी बेचना शुरू किया और लोगों को इनकी कुल्फी और रबड़ी का स्वाद लाजवाब लगा और यहां भीड़ उमड़ने लगी. तब से यहां लोगों की भीड़ लगती आ रही है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *