जयपुर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शादियों में रोबोट बारात की अगवानी कर रहे हैं। टेबल पर लजीज व्यंजन, मॉकटेल और ज्यूस भी सर्व कर रहे हैं। फोटोग्राफी और सेल्फी लेने में भी हेल्प कर रहे हैं। हालांकि ये हर शादी में नहीं, लेकिन कुछ प्रीमियम वेडिंग में अब यह सब आसानी से देख सकते हैं। एक्सपर्ट की मानें तो बीते नवंबर से लेकर अब तक हो चुकी करीब 50 शादियों में टेक्नोलॉजी का प्रभाव नजर आया।
इसके अलावा वेन्यू पर इंटरेक्टिव एआई फोटो बूथ लगते हैं