पानीपत। बरसत रोड पर कृपाल आश्रम के सामने एक कार व ऑटो की टक्कर में घायल ऑटो चालक की मौत हो गई। कार चालक वहां से फरार हो गया। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर उसकी धरपकड़ शुरू कर दी है। गढ़ सरनाई गांव निवासी मेहर सिंह ने बताया कि उसका भाई बलवान (47) ऑटो चलाकर अपने परिजनों का पालन पोषण करता था। उसका भाई बलवान सात मार्च को ऑटो से बस स्टैंड से गढ़ सरनाई जा रहा था। बरसत रोड पर कृपाल आश्रम के सामने एक कार ने उनकी ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने बलवान से उसका मोबाइल नंबर लेकर उसके पास कॉल की। वह मौके पर पहुंचा और भाई बलवान को घर ले गया। वह घर पर ही बलवान का इलाज करवा रहे थे। शुक्रवार को बलवान की घर पर मौत हो गई। बलवान एक 17 साल की बेटी का पिता था।