ऑनलाइन खाना (Online Food) मंगाने के शौकीनों के लिए बुरी खबर है और ये ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) से जुड़ी हुई है. अब जोमैटो पर खाने के हर ऑर्डर पर आपको 5 रुपये तक एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. दरअसल, अपने तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले जोमैटो ने अपने यूजर्स को ये बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस (Zomato Hike Platform Fees) में एकदम से बड़ा इजाफा कर दिया है.
प्लेटफॉर्म फीस में किया 25% इजाफा
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस 25 फीसदी बढ़ाकर (Zomato Hike Platform Fee) 5 रुपये प्रति ऑर्डर कर दी है. प्लेटपॉर्म फीस एक समान शुल्क है, जो फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियां सभी ऑर्डरों पर संबंधित ग्राहकों से लेती हैं. यानी जोमैटो के इस फैसले के बाद अब कंपनी से ऑनलाइन खाना मंगाना महंगा हो जाएगा और आपको हर ऑर्डर पर 5 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे.
लगातार बढ़ता जा रहा है शुल्क
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, Zomato ने बीते साल अगस्त 2023 में 2 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क पेश किया था और इसके बाद में अपने मार्जिन में सुधार करने व ज्यादा लाभ कमाने के लिए इस फीस को 2 रुपये से बढ़ाकर 3 रुपये कर दिया गया था. साल 2024 की शुरुआत से ऐन पहले यानी New Year Eve को रिकॉर्ड ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऑर्डरों से उत्साहित होकर, जोमैटो ने जनवरी में प्रमुख बाजारों में अपने अनिवार्य प्लेटफॉर्म शुल्क को 3 रुपये प्रति ऑर्डर से बढ़ाकर 4 रुपये कर दिया था और अब इसमें एक और इजाफा करते हुए इसे 5 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया है.
Advertisement
जोमैटो की ये सर्विस की गई बंद
प्लेटफॉर्म चार्ज में 25 फीसदी की यह बढ़ोतरी Zomato ने मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा करने से एक सप्ताह पहले की है. ग्राहकों पर बोझ बढ़ाने के फैसले के साथ ही कंपनी ने अपनी इंटर-सिटी फूड डिलीवरी सर्विस इंटरसिटी लीजेंड्स (Zomato Intercity Legends) को भी सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, जोमैटो के ऐप पर एक संदेश जारी किया गया है, जिसमें लिखा है ‘कृपया बने रहें क्योंकि हम जल्द ही आपकी सेवा में वापस आएंगे.’
जोमैटो का शेयर 5% तक उछला
भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी मार्केट में जोमैटो एक बड़ा खिलाड़ी है और इसका उदाहरण कंपनी के आंकड़े हैं. कथित तौर पर Zomato सालाना लगभग 85-90 करोड़ ऑर्डर पूरा करती है. दिसंबर तिमाही में जोमैटो ने समायोजित राजस्व में साल-दर-साल 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. इसके साथ ही बता दें कि जोमैटो के शेयरों (Zomato Share) में तेजी का दौर लगातार जारी है. सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) खुलने के साथ ही कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी तक उछल गया और 197.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 1.66 लाख करोड़ रुपये है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)