बचपन में जंक फूड तो जवानी में भूलने की बीमारी


Dementia Disease:  डिमेंशिया दिमाग की एक गंभीर बीमारी है, जो लोगों को आमतौर पर बुढ़ापे में होती है। डिमेंशिया के कारण मेमोरी कम होने लगती है, व्यवहार चेंज हो जाता है और डेली के कामों को करना भी परेशानी से भरा लगता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के अनुसार, दुनिया में 5 करोड़ से ज्यादा लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं, लेकिन अब ये सुनकर आश्यर्च होगा कि बच्चों की जंक फूड की आदत उन्हे जवानी में डिमेंशिया का शिकार बना रही है।

डमेंशिया के कारण होने वाली सबसे आम बीमारी अल्जाइमर है। डिमेंशिया के कारण लोगों का बुढ़ापा बहुत कष्टकारी हो जाता है क्योंकि ऐसा व्यक्ति की देखभाल करना अधिकतर परिवारों को बोझ लगता है। इसलिए डिमेंशिया से बचाव बहुत जरूरी है।

बचपन की कई गलतियां बनाती हैं जवानी में बीमारी 

डिमेंशिया के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण है खराब लाइफस्टाइल।

इन 7 कारणों से होते हैं डिमेंशिया का शिकार

  • कम पढ़ा-लिखा होना
  • हाइपरटेंशन (हाई ब्लड प्रेशर)
  • सुनने की ताकत कम हो जाना
  • सिगरेट पीने की आदत
  • मोटापा, डिप्रेशन
  • फिजिकल एक्टिविटी न करना (एक्सरसाइज या काम कम करना)
  • डायबिटीज

ये भी पढ़ें- Uric Acid बढ़ने से पहले दिखने वाले 5 संकेत

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *