AUS vs PAK World Cup 2023, Live Score: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच आज होगा ब्लॉकबस्टर मैच, थोड़ी देर में टॉस


आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त मुकाबलों का दौर जारी है. आज (20 अक्टूबर) वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…

मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों की शुरुआत खराब रही थी और उन्होंने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाए थे. ऑस्ट्रेलिया को भारत (6 विकेट) और साउथ अफ्रीका (134 रन) से हार का सामना करना पड़ा था. फिर उसने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया था. दूसरी ओर पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को पराजित किया, वहीं भारत के हाथों उसे शिकस्त मिली.

ऑस्ट्रेल‍िया की पारी की हाइलाइट्स 

ऑस्ट्रेल‍िया ने मैच में धाकड़ शुरुआत की, डेव‍िड वॉर्नर और म‍िचेल मार्श ओपन‍िंंग करने के ल‍िए आए, शुरुआत 6 ओवर्स में ही कंगारू टीम ने 37 रन बटोर ल‍िए. हालांकि इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने गेंदबाजी के कुछ मौके बनाए. शाहीन थोड़े अनलकी रहे, शादाब खान की जगह मैच में खेल रहे उसमा मीर ने पांचवे ओवर में डेव‍िड वॉर्नर का बेहद आसान कैच छोड़ द‍िया. इस जीवनदान का वॉर्नर ने भपूर फायदा उठाया और मार्श के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर डाली है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, उसामा  मीर, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *