World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड मैच के बाद टीम इंडिया को मिलेगी छुट्टी, सभी खिलाड़ियों के पास होगा अपने घर जाने का मौका


ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है. इस वजह से इंडियन टीम मैनेजमेंट ने अपने खिलाड़ियों को कुछ दिनों का आराम देने का फैसला किया है. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में भारत ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, और चारों में जीत हासिल की है. भारत का पांचवा मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेला जाएगा. उसके बाद भारत का छठां मैच सात दिन बाद 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा. लिहाजा, इन दो मैचों के बीच 7 दिन का अंतर है.

टीम इंडिया को मिलेगा आराम

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के खिलाड़ियों को इन 7 दिनों में 2-3 दिनों के लिए अपने घर जाने की अनुमित होगी. इन 7 दिनों के गैप में भारतीय टीम के खिलाड़ी 2-3 दिनों के लिए या तो अपने घर जा सकते हैं, या टीम के साथ ही वक्त बिता सकते हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भारतीय खिलाड़ियों और खासतौर पर तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें कुछ दिनों का आराम देने का फैसला किया है, क्योंकि वो एशिया कप से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. हालांकि, सभी खिलाड़ियों को 26 अक्टूबर तक टीम के साथ जुड़ना होगा, जिसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले मैच की तैयारी करेंगे.

आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है. भारत ने अपने शुरुआती चारों मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में 8 अंक हासिल कर लिए हैं, और दूसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं, न्यूज़ीलैंड की टीम अपने शुरुआती चारों मैच जीतकर 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर हैं, क्योंकि उनका नेट रन रेट भारत से थोड़ा अच्छा है. ऐसे में इन दोनों इन-फॉर्म टीमों के बीच एक शानदार मैच होने की उम्मीद है. भारत ने न्यूज़ीलैंड को पिछले 20 सालों में एक बार भी आईसीसी टूर्नामेंट्स के मैचों में नहीं हराया है. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ हुए चौथे मैच में हार्दिक पांड्या को चोट लग गई, जिसके कारण वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में टीम इंडिया का बैलेंस भी बिगड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने से गड़बड़ा जाएगा टीम इंडिया का बैलेंस, शार्दुल ठाकुर को रखना पड़ेगा प्लेइंग 11 से बाहर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *