वनडे विश्व कप 2023: डेविड वार्नर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े


वनडे विश्व कप 2023: डेविड वार्नर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े 



खेलकूद
1 मिनट में पढ़ें

Oct 20, 2023

06:01 pm

डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 154 वनडे मैच खेले हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर (163) ने शानदार पारी खेली।

इस पारी के दौरान वार्नर ने खास उपलब्धि हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 18,000 रन भी पूरे कर लिए।

वार्नर ने इस मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

आइए वार्नर की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले सक्रिय बल्लेबाज 

पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस पारी के साथ ही वार्नर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 47 शतक पूरे हो गए।

वह सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

इस सूची में शीर्ष पर भारतीय रन मशीन विराट कोहली हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 78 शतक जड़े हैं।

वह विश्व कप में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज भी हैं। उनके अलावा रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा ने 5-5 शतक जड़े हैं।

वार्नर के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि 

वार्नर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बार 160 से अधिक की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

वार्नर ने 6 बार यह कारनामा किया है। वनडे में सर्वाधिक 170 प्लस की पारियां रोहित शर्मा (4) ने खेली हैं।

180 प्लस की सर्वाधिक पारियां रोहित, मार्टिन गुप्टिल और फखर जमान (3-3) खेली हैं।

190 प्लस की सर्वाधिक पारियां रोहित (3) ने खेली हैं और 200 प्लस की सर्वाधिक पारियां भी रोहित (3) ने ही खेली हैं।

इस साल कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन? 

जैसे-जैसे साल आगे बढ़ता जा रहा है वार्नर वनडे क्रिकेट में अपनी लय हासिल करते जा रहे हैं।

इस साल अब तक खेले गए 13 मैचों में उन्होंने 47.53 की औसत और 115.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 618 रन बनाए हैं।

इस दौरान 163 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं। वनडे विश्व कप में उनकी फॉर्म टीम के लिए काफी अहम रहने वाली है।

वार्नर का वनडे करियर 

वार्नर ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।

उन्होंने अब तक 154 मैचों की 152 पारियों में 45.070 की औसत और 96.83 की स्ट्राइक रेट से 6,625 रन बनाए हैं।

इस प्रारूप में 179 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 21 शतक के अलावा 31 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वार्नर का फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण से काफी फायदेमंद रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *