हार्ले डेविडसन बाइक पर फूड डिलीवर करता डिलीवरी बॉय
– फोटो : social media
विस्तार
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कई वीडियो लोगों के लिए हैरान करने वाले होते हैं, तो कुछ हंसाने वाले होते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फूड कम्पनी का डिलीवरी बॉय 2.4 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक पर फूड डिलीवर करता नजर आ रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद भी आप हैरान होने वाले हैं।
देंखे वीडियो-
Zomato delivery partner using Harley Davidson 🧐🧐🧐 pic.twitter.com/lZbsVogYrm
— டொக்கு.X (@itsdevilsfort) April 16, 2024
यह वायरल वीडियो एक डिलीवरी बॉय का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का ये डिलीवरी बॉय 2.4 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक पर फूड डिलीवर करने जा रहा है। वीडियो को @itsdevilsfort ने अपने एक्स पर शेयर किया है। फूड डिलीवर करने वाले युवक के पीछे जोमैटो का एक बैग भी नजर आ रहा है।
फूड डिलीवरी बॉय का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक 2.9 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। हार्ले डेविडसन बाइक पर फूड डिलीवरी बॉय को देखने के बाद लोग जमकर इसपर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, EMI की समस्या होगी वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, EMI भरने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। तीसरे यूजर ने लिखा, उसने कड़ी मेहनत की और अपने पसंद की बाइक खरीदी।
वहीं इस फूड डिलीवरी बॉय को लेकर कुछ यूजर्स की इससे अलग राय है। एक यूजर ने लिखा, यह सिर्फ पब्लिक स्टंट है वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, बॉक्स के रंग और ताजगी से यह सिर्फ एक प्रमोटर है और नियमित डिलीवरी वाला नहीं