Ambedkar Nagar News: वैवाहिक कार्यक्रम में फूड पॉइजनिंग से 140 ग्रामीण बीमार


अंबेडकरनगर। वैवाहिक आयोजन में मिठाई व फास्ट फूड खाने के बाद 140 लोग बीमार पड़ गए। इसमें बराती व घराती दोनों शामिल रहे। एक के बाद एक लोगों को उल्टी, पेट-दर्द व चक्कर आने से वहां अफरातफरी मच गई। 50 से अधिक बरातियों ने अपना उपचार जलालपुर में कराया, जबकि 70 लोगों का उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कर किया गया। 20 लोगों ने स्थानीय स्तर पर ही उपचार करा लिया। इन सबके बीच जैसे-तैसे वैवाहिक रस्म भी निपटाई गई।

बेवाना थाना क्षेत्र के अटंगी गांव निवासी सीताराम प्रजापति की पुत्री चांदनी का मंगलवार को विवाह था। कटका थाना क्षेत्र के रतना निवासी रामनयन प्रजापति अपने पुत्र विनोद की बरात लेकर गांव पहुंचे। देर शाम वहां नाश्ते व भोजन का दौर चला। इन सबके बीच द्वारपूजा व जयमाल आदि की रस्म निभाई गई। इसी बीच देर रात 11 बजे करीब एक-एक कर लोगों की तबीयत खराब होने लगी। किसी को पेट दर्द तो किसी को उल्टी व चक्कर आना शुरू हो गया।

पहले तो लोगों ने इसे नजरअंदाज किया लेकिन जब ज्यादा लोग पीड़ित होने लगे तो वहां हड़कंप मच गया। हालत बिगड़ने पर करीब 30 बराती शादी छोड़कर वापस चले गए। इन सभी ने जलालपुर सीएचसी समेत अन्य जगहों पर अपना उपचार कराया। इधर घरातियों की हालत खराब होने पर उन्हें सरकारी एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल आधी रात करीब ले जाया गया। यहां सीएमएस व अन्य चिकित्सकों ने इलाज का मोर्चा संभाला। इसके बाद यहां लाए गए करीब 70 पीड़ितों की हालत में सुधार हो सका।

विज्ञापन
विज्ञापन

लगाई गईं 12 एंबुलेंस

ग्रामीणों की तबीयत तेजी से बिगड़ने पर स्वास्थ्य महकमे ने मरीजों के इलाज के लिए 12 एंबुलेंस लगाईं। एंबुलेंस सेवा के कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि बीमारों को तेजी के साथ जिला अस्पताल लाने के लिए ज्यादा एंबुलेंस लगाई गईं। इससे बिना देरी के मरीजों को यहां पहुंचाकर उनका उपचार शुरू हुआ।

विज्ञापन

————————

इन मरीजों को किया गया भर्ती

जिला अस्पताल में मंजू, चंपा, अमरदीप, शिवांगी, तेज प्रकाश, किस्मती, शीला, हर्षित, लक्षमीना, संजू, आसी, आंशिक, शशि, रामजियावन, अंकित, प्रिया, पंकज, ममता, रूपम, नैतिक, रोहित, मंगेश, रामसुरेश, अंजू, नंदू, अवनीश, बजरंगी, कमला, मोही, अतुल, दुर्गेश, आदित्य, रूपाली, रणविजय, आराधना, आलोक, सुनीता, रामबचन, श्यामसुंदर, शत्रुघ्न, राजू, सुनील, अंशिका, जगदीश, गनेश, आंचल आदि मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे।

विज्ञापन

डीएम व एसपी ने लिया जायजा

फूड प्वाइजनिंग के चलते बड़ी तादाद में ग्रामीणों के बीमार पड़ जाने की खबर मिलते ही डीएम अविनाश सिंह व एसपी डॉ. कौस्तुभ जिला अस्पताल पहुंच गए। बीमार लोगों से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया कि कोई दिक्कत नहीं होगी। डीएम ने चिकित्सकों से कहा कि पूरी तरह ठीक हो जाने पर ही इन्हें घर भेजा जाए। एडीएम डॉ. सदानंद गुप्त, सीएमओ डॉ. राजकुमार, एसडीएम पवन जायसवाल, सीओ सुरेश मिश्र, सीएमएस ओमप्रकाश, तहसीलदार बलवीर सिंह ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों से मुलाकात की। बाद में डीएम ने अकबरपुर व जलालपुर तहसील के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर व कन्या पक्ष के लोगों से मुलाकात कर यह जाना जाए कि कोई और दिक्कत तो नहीं है।

रसमलाई व चाऊमीन से बिगड़ी हालत

अधिकारियों ने जांच में पाया कि घराती व बराती ने वैवाहिक आयोजन में रसमलाई व चाऊमीन भी खाया था। ऐसे ग्रामीण जिन्होंने शादी में खाना नहीं खाया लेकिन रसमलाई व चाऊमीन खाया वे भी बीमार पड़े। इससे माना गया कि सभी बीमार पड़े लोगों को रसमलाई व चाऊमीन के कारण ही फूड पॉइजनिंग हुई है।

खाद्य टीम ने लिया जायजा

डीएम के निर्देश पर खाद्य टीम ने अटंगी गांव पहुंचकर खाद्य पदार्थों का परीक्षण किया। वहां कई खाद्य पदार्थों का नमूना लेकर उसे झांसी स्थित प्रयोगशाला भेज दिया गया। बची हुई सभी खाद्य सामग्रियों को नष्ट करा दिया गया। टीम ने जांच में पाया कि खाद्य पदार्थों को तैयार करने में शामिल पैक पदार्थों की निर्माण तिथि व बेस्ट यूज बिफोर तिथि समय के अनुकूल थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *