Kia EV6 के बराबर आया इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मेंटेनेंस, बिल शेयर कर बोला ओनर, ‘इससे अच्छा तो…’
एक ओनर ने अपने Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के रखरखाव की लागत के बारे में सोशल मीडिया पर शिकायत की है. उन्होंने कहा कि उनकी किआ EV6 की सर्विसिंग की लागत लगभग उतनी ही थी जितनी उनके स्कूटर की.