Sirsa News: यातायात प्रभारी ने ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों को दिए यूनिक आईडी नंबर


संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा

Updated Fri, 20 Oct 2023 10:23 PM IST

Traffic in-charge gave unique ID numbers to auto and e-rickshaw drivers

ऑटो पर यूनिक आईडी नंबर दर्ज करते हुए यातायात प्रभारी।

डबवाली।

पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में डबवाली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत शुक्रवार को डबवाली के सभी ऑटो चालकों को यूनिक आईडी नंबर दिए गए। यह महिलाओं, वृद्ध व्यक्तियों तथा आमजन की सुरक्षा में बहुत कारगर साबित होंगें।

पुलिस महानिदेशक हरियाणा, शत्रुजीत कपूर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए जिला पुलिस डबवाली द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत डबवाली के सभी ऑटो चालकों को यूनिक आईडी नंबर दिए जा रहे हैं। प्रभारी यातायात ने बताया जिला भर के स्कूल व कॉलेज की छात्राओं तथा कामकाजी तथा अन्य महिलाओं को डायल-112 सेवा से जोड़ा जा रहा है। जब भी कोई महिला ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी तो डायल 112 उसका बैक अप लेगी कि उक्त महिला घर सही सलामत पहुंच गई है या नहीं। उन्होंने बताया कि डबवाली के सभी ऑटो चालकों का रजिस्ट्रेशन तथा वेरिफिकेशन हो रहा है।

प्रभारी यातायात ने बताया कि अब तक डबवाली में 110 ऑटो चालकों को यूनिक आईडी नंबर दिए गए हैं जो कुल ऑटो करीब 150 है, इसके बाद ई-रिक्शा चालकों का भी रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। जिला पुलिस डबवाली द्वारा ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों व उनके संगठन के पदाधिकारियों से इस कार्य में पुलिस का सहयोग करने की भी हिदायत दी ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *