वृंदावन: सात श्रद्धालु फूड पॉइजनिंग का शिकार, अस्पताल में कराया गया भर्ती; एमपी से 18 श्रद्धालुओं का आया था दल


Seven devotees from MP became victims of food poisoning in Vrindavan admitted to hospital

अस्पताल में भर्ती फूड पॉइजनिंग के शिकार श्रद्धालु।
– फोटो : संवाद

विस्तार


मध्य प्रदेश से तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में घूमने आए श्रद्धालुओं के एक दल के सात लोग बुधवार देर रात फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। उल्टी और दस्त से परेशान श्रद्धालुओं को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां 12 घंटे के उपचार के बाद स्थिति सामान्य होने पर छुट्टी दे दी गई।

मध्य प्रदेश के बैतूल जिला के गांव तवाकाठी निवासी 18 श्रद्धालुओं का दल बस से मंदिरों के दर्शन करने के लिए बीते रविवार दोपहर को वृंदावन आया था। वह गोशाला नगर स्थित नित्यानंद आश्रम में ठहरे। वह पिछले तीन दिन से वृंदावन के अलावा मथुरा, गोकुल, महावन भी घूमे। इसके बाद बुधवार दोपहर को वृंदावन में घूमने निकले। सभी ने बाजार में नाश्ता किया और शीतल पेय लिया। इसके बाद रात को सोने से पहले आश्रम में मिक्स दाल, चावल और रोटी खाई।

बताते हैं कि देर रात करीब डेढ़ बजे अचानक सात श्रद्धालु मेघा करात (22), मंजू नायक (39), प्रभाती (52), रानी बाला (62), मंजू सालवे (56), आरती मिस्त्री (54), असीम राय (49) की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी के साथ दस्त होने पर रात को ही साथी श्रद्धालु उन्हें उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। यहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शशिरंजन ने टीम के साथ उपचार किया। प्रभारी सीएमएस विनीत कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक नंदिता सिंह मरीजों को देखने पहुंचे।

विज्ञापन

विज्ञापन

ज्ञात हो कि इससे पूर्व परिक्रमा मार्ग स्थित एक आश्रम में ठहरे जयपुर और कानपुर के पांच श्रद्धालु फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए थे। डॉ. शशिरंजन ने बताया कि श्रद्धालुओं के बीमार होने का कारण फूड प्वॉइजनिंग है। समय पर सही उपचार मिलने पर सभी सात लोग ठीक होने पर शाम को अस्पताल से छुट्टी लेकर चले गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *