सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के लुधियाना में जोमैटो और स्विगी का अधिकारी बता रेस्तरां और ढाबे वालों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रेस्तरां में बोर्ड और अन्य सुविधाएं दिलाने का झांसा देकर पैसे ले लेता था और इसके बाद गायब हो जाता था। आरोपी ने जोमैटो कंपनी का फर्जी पहचान पत्र और टी शर्ट भी बनवा रखी थी।
आरोपी रेस्तरां और ढाबे वाले को एक क्यूआर कोड स्कैन करने को देता था। इसमें बंडल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड लिखा है। यह स्विगी चलाने वाली कंपनी का नाम है। आरोपी ने फर्जी तरीके से कंपनी के नाम का इस्तेमाल किया ताकि भुगतान करने वाले को यह यकीन दिला सके कि पैसे सीधे कंपनी के खाते में जा रहा है। जबकि आरोपी ने इससे अपना बैंक खाता लिंक किया था।
साउथ सिटी स्थित अर्बन वाइब रेस्तरां की शिकायत पर थाना पीएयू पुलिस ने हैबोवाल कलां स्थित रोज इन्क्लेव निवासी सिद्धार्थ अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।