मतदाताओं को लुभाने के लिए फ्री बीयर से फूड तक के ऑफर


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल को होने वाले हैं। इस बीच बेंगलुरु में कंपनियों ने वोटर्स को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए कई ऑफर पेश किए हैं। फूड से लेकर मुμत बीयर तक का ऑफर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दिया जा रहा है। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई ब्रांड, आउटलेट और कंपनियां ऑफर लेकर आई हैं। बेंगलुरु के एक करोड़ वोटर्स को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए होटल, टैक्सी कंपनियों और फूड आउटलेट्स ने उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए इस पहल की घोषणा की है। इन कंपनियों की ओर से मुμत बीयर, मुμत टैक्सी सवारी और यहां तक कि मुμत स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी, जिसका लाभ उठाने के लिए वोटर्स को अपनी स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। बेंगलुरु का रेस्टो-पब डेक ऑफ ब्रूज 27 और 28 अप्रैल को पब में आने वाले मतदाताओं को फ्री बीयर का एक मग और डिस्काउंट देगा। टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर रैपिडो बेंगलुरु में दिव्यांग और सीनियर सिटीजन वोटर्स के लिए ऑटो कैब और बाइक की सवारी पेश करेगा, ताकि वे आसानी से जाकर वोट डाल सकें।

अखिलेश ने कन्नौज लोस सीट से दाखिल किया पर्चा

कन्नौज। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को यूपी की कन्नौज लोकसभआ सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने लोगों से भाजपा को क्लीन बोल्ड करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव एवं अन्य नेता भी मौजूद रहे। सपा ने इससे पहले मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। अखिलेश यादव ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि कन्नौज में सपा के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम जनता की यह ख्वाहिश थी कि वह इस सीट से चुनाव लड़ें।

घोषणा पत्र समझाने खड़गे ने पीएम से फिर मांगा वक्त

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर पत्र लिखकर कहा कि वह उनसे मिलकर अपनी पार्टी के घोषणापत्र के बारे में वस्तुस्थिति स्पष्ट करना चाहते हैं, ताकि देश के प्रधानमंत्री के रूप में वह ऐसा कोई बयान न दें, जो गलत हो। खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर धन पुनर्वितरण और विरासत कर संबंधी आरोप लगाए जाने के बाद यह पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल की कुछ सभाओं में कई बार यह कहा है कि कांग्रेस लोगों की संपत्तियों को छीनकर समुदाय विशेष के लोगों में बांटना चाहती है।

फूड पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट देने की घोषणा

सोशल नाम के एक पब ने वोटर्स के लिए खास पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत वोटर्स को फूड पर 20 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जाएगा। सोशल की मूल कंपनी इम्प्रेसारियो एंटरटेनमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की मुख्य विकास अधिकारी दिव्या अग्रवाल के अनुसार, यह ऑफर उनके संबंधित शहरों में मतदान के दिन के बाद एक सप्ताह के लिए वैध है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *