Apple iphone को भारत में 16 साल होने जा रहे हैं। भारत में जिसको देखो उसके पास आईफोन ही दिख रहा है। हर कोई आईफोन खरीद रहा है। क्या एप्पल इतने ज्यादा अच्छे प्रोडक्ट्स बना रहा है या सब अमीर हो रहे हैं? इस वीडियो में हम बात करेंगे जिस एप्पल का आईफोन आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसका भारत में सफर कैसा रहा। सबकुछ ठीक रहा या कहीं-कहीं संघर्ष भी देखने को मिला, इस पूरे वीडियो में हम आपको अच्छे से समझा देंगे इसलिए पूरा वीडियो जरूर देखना।