Ambikapur crime News : मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर मेें पलटी कार – Car overturns while trying to save motorcyclist


Ambikapur crime News : शुक्रवार सुबह अंबिकापुर से बैकुंठपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही कार मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार सवार मां बेटा बाल बाल बच गए।

Publish Date: Sat, 21 Oct 2023 12:33 AM (IST)

Updated Date: Sat, 21 Oct 2023 12:33 AM (IST)

Ambikapur crime News : मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर मेें पलटी कार

सूरजपुर (नईदुनिया न्यूज)। शुक्रवार सुबह अंबिकापुर से बैकुंठपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही कार मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार सवार मां बेटा बाल बाल बच गए। उन्हें सामान्य चोटें आई हैं। दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चंदरपुर में सुबह घटित हुई। अंबिकापुर से बैकुंठपुर की ओर से आ रही होंडा की डब्ल्यूआरबी कार क्रमांक सीजी15 डीएन 0560 अनियंत्रित होकर पलट गई। कार सवार मंजू दुबे और उनके बेटे को चोटें आई है। दरअसल अंबिकापुर निवासी मंजू दुबे अपने पुत्र के साथ अपने किसी परिचित के यहां निजी कार्य से बैकुंठपुर की ओर जा रहे थे। अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदरपुर गांव में लापरवाही पूर्वक बाइक चला रहे युवक को बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर रोड से टकराते हुए नाली के पास जा पलटी। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते कार में आग लग गई थी। लोगो की उमड़ी भीड़ ने कार सवार मां बेटे को सुरक्षित बाहर निकालकर आग को नियंत्रित किया। पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई थी।

आदतन अपराधी को किया गया जिला बदर

सूरजपुर ( नईदुनिया न्यूज)। जिले के एक आदतन अपराधी कुलदीप कुमार साहू को जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल ने एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया है। इसके पश्चात यह अपराधी जिले की सीमा से बाहर रहेगा। यह आदेश छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 03 व 05 के तहत पारित किया गया है। । इस आदेश के तहत 72 घंटे के अंदर अपराधी को जिला सूरजपुर तथा समीपवर्ती राजस्व जिला सरगुजा, कोरबा, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सिंगरौली मध्य प्रदेश जिला क्षेत्र से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर अपना जीवन व्यतीत करना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *