Kaithal News: ऑटो और ई-रिक्शा पर लगा रहे चालकों के पहचान पत्र


संवाद न्यूज एजेंसी

कैथल। ऑटो और ई-रिक्शा में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस ने चालकों के पहचान पत्र बनाकर वाहनों पर चस्पा किए हैं। इनमें जहां ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को एक विशेष नंबर दिया है, वहीं साथ में चालकों की फोटो भी पहचान पत्र में लगाई है।

इस कवायद के पीछे यातायात पुलिस का उद्देश्य इन वाहनों में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाना है। इसके माध्यम से ऑटो या ई-रिक्शा में सफर करने वाले यात्री उनका नंबर नोट कर सकते हैं कि वह किस ऑटो में सफर कर रहा है और यह वाहन किस चालक का है। किसी प्रकार की वारदात होने पर अगर यात्री पुलिस को यह बताएगा कि किस नंबर के ऑटो में उसके साथ वारदात हुई है तो पुलिस तुरंत उस नंबर के माध्यम से चालक की पूरी डिटेल निकाल लेगी। उसके बाद मामले में जो भी कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी।

वाहनों पर नंबर लगाने के साथ-साथ पुलिस यात्रियों को भी जागरूक कर रही है कि किसी भी वाहन में सफर करने से पहले उस पर लिखा नंबर नोट कर लें। जो लोग पढ़े लिखे नहीं हैं, उनकी सुविधा के लिए वाहनों पर उसके चालक की फोटो लगाई जा रही है। साथ ही पुलिस की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि अगर ऑटो या रिक्शा में किसी दूर-दराज के स्थान का सफर करना है तो बेहतर है कि उस पर लगे पहचान पत्र की फोटो मोबाइल में लेकर अपने परिवार के सदस्यों को भेज दें। विशेषकर महिलाएं इस पर ध्यान दें।

कई जिलों में ऑटो या ई-रिक्शा में विभिन्न प्रकार की अपराध संबंधित वारदातें देखने में आई हैं। विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिक्कतें अधिक रहती हैं। इसके दृष्टिगत पुलिस इन वाहनों पर चालकों के फोटोयुक्त पहचान पत्र लगा रही है। इससे अपराध पर काफी अंकुश लगेगा। पुलिस की ओर से सभी ऑटो व रिक्शा पर ये नंबर लगाए जाएंगे। -रमेश कुमार, यातायात थाना एसएचओ

शहर में 1900 से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा

शहर में इस समय 1900 से अधिक ऑटो व ई-रिक्शा सडक़ों पर दौड़ रहे हैं। अब तक यातायात पुलिस 1750 से अधिक वाहनों के चालकों के फोटो युक्त पहचान नंबर लगा चुकी है। 150 से अधिक वाहनों व चालकों के पहचान नंबर जारी करना अभी बाकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *