भोरंज (हमीरपुर)। भोरंज थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। आरोपी की पहचान कर ली गई है। थाना भोरंज की टीम बीते वीरवार को बडयाणा जंगल में गश्त और यातायात चेकिंग पर थी। रात 11:00 बजे मनोह की तरफ से एक कार आई। इसे रुकने का इशारा किया गया। चालक ने गाड़ी को सड़क की बायीं ओर रोक दिया।
गाड़ी में कुल तीन व्यक्ति बैठे थे। पूछने पर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ निवासी गांव बत्तैल डाकघर भांवला, तहसील बलद्वाड़ा, जिला मंडी तथा अन्य दो व्यक्तियों ने अपने नाम सोमनाथ उर्फ दाणू निवासी गांव कोट टांडा, डाकघर कोट, तहसील भराड़ी जिला बिलासपुर व नीरज गांव बत्तैल, डाकघर भांवला, तहसील बलद्वाड़ा, जिला मंडी बताया। शक होने पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के फुटमैट के नीचे एक पॉलिथीन पाउच में 8 ग्राम चिट्टा पाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।