Vu Cinema TV Price: भारतीय स्मार्ट टीवी बाजार में Vu ने अपने दो नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Cinema TV सीरीज में दो मॉडल्स को लॉन्च किया है, जो 4K रेज्योलूशन वाली स्क्रीन और 50W के साउंड आउटपुट वाले स्पीकर के साथ आते हैं. कंपनी ने इस सीरीज को 43-inch और 55-inch स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.