संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 27 Apr 2024 12:28 AM IST
गोंडा। यशवंतपुर एक्सप्रेस में वेंडर की तरफ से दिए गए खाने से 109 यात्रियों के फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। यहां रेलवे अस्पताल के चार डॉक्टरों की टीम व रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने यात्रियों की जांच की। हालांकि जांच में यात्री स्वस्थ पाए गए।
आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि यशवंतपुर से गोरखपुर की ओर जा रही (22534) एक्सप्रेस ट्रेन के एक वातानुकूलित डिब्बे में करीब 109 यात्री नागपुर के पास वेंडर की ओर से दिए गए खाने को खाए थे। जिससे वह सभी फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार को ट्रेन ऐशबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मेडिकल टीम ने चेक किया। उसके बाद ट्रेन गोंडा रेलवे स्टेशन पहुंची तो रेलवे अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद्र के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की। (संवाद)