Bharatpur News: शादी में खाना खाने के बाद 20 की बिगड़ी तबीयत, फूड प्वाइजनिंग के चलते अस्पताल में हुए भर्ती


Bharatpur News: Health of 20 people deteriorated after eating food at wedding.

अस्पताल में पहुंचे मरीज।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके में करीब 20 लोग फूड प्वॉइजिंग की वजह से बीमार हो गए। बीमार लोगों को आरबीएम अस्पताल में लाया गया। कुछ लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी लोगों ने शादी समारोह में खाना खाया था। तब से उनकी तबीयत बिगड़ी है।

मरीजों ने बताया कि सांतरुक गांव में 25 अप्रैल को शादी थी। 24 अप्रैल को शादी वाले घर पर कढ़ी चावल और पूरी बनी थी। परिजनों और आसपास के लोगों ने खाना खाया और अपने घर चले गए।

25 अप्रैल को कुछ लोगों की तबीयत खराब होने लगी। उन्होंने पहले तो मेडिकल की दुकान से दवा ले ली, लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं हुई। कल करीब 20 लोगों की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शाम को सभी लोगों को छुट्टी मिल गई। आज सुबह फिर से करीब 20 लोगों को उल्टियां पेट दर्द होने लगा। सभी लोगों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आरबीएम अस्पताल में 15 लोगों को भर्ती किया गया है। वहीं कुछ लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *