Swiggy को झटका! 187 रुपये की आइसक्रीम डिलिवरी ना करने पर देने पड़े 5 हजार


Swiggy को कंज्यूमर कोर्ट की तरफ से एक झठका लगा. दरअसल, फूड डिलिवरी ऐप ने एक कस्टमर को 187 रुपये की आईसक्रीम Nutty Death by Chocolate को डिलिवर नहीं किया, जबकि ऐप पर डिलिवर्ड का स्टेटस नजर आने लगा. इसके बाद कस्टमर कंज्यूमर कोर्ट और पहुंचा और स्विगी को कस्टमर को 5 हजार रुपये वापस करने पड़े. आइए पूरे मामले को डिटेल्स में जानते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *