McDonald’s की आलू टिक्की और फ्रेंच फ्राईज खाकर शख्स हुआ बीमार! होगी जांच


उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से चर्चित फूड चेन मैकडॉनल्ड्स को लेकर फूड डिपार्टमेंट के पोर्टल पर शिकायत मिली है. इसमें शिकायतकर्ता की तरफ से दावा किया गया है कि मैकडॉनल्ड्स से मंगाए आलू टिक्की और फ्रेंच फ्राइज़ खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. शिकायत मिलते ही खाद्य विभाग ने संबंधित मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट्स से पाम तेल, पनीर और मेयोनेज़ के नमूने जांच के लिए ले लिए हैं.

जांच के लिए विभाग ने ले लिए है नमूने

गौतमबुद्ध नगर की सहायक खाद्य विभाग फूड की सहायक अयुक्त अर्चना धीरन ने बताया कि हमें मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ पोर्टल पर एक शिकायत मिली. आलू टिक्की और फ्रेंच फ्राइज़ खाने के बाद ग्राहक बीमार पड़ गया. हमने संबंधित आउटलेट से  पाम तेल, पनीर और मेयोनेज़ के नमूने ले लिए हैं. अगर जांच के बाद नमूले फेल पाए जाते हैं तो संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एक और मामला भी आया है सामने

ऐसी ही एक शिकायत थियोब्रोमा बेकरी के खिलाफ भी आई है. उपभोक्ता के मुताबिक, इस बेकरी से खरीदे गए केक को खाने के बाद वह बीमार पड़ गया है. इसके बाद विभाग की तरफ से इस बेकरी में बने पाइनएप्पल केक का नमूना लिया गया है और इसे जांच के लिए भेज दिया गया है. 

Advertisement

पटियाला में केक खाने से 10 साल की बच्ची की हो चुकी है मौत

बता दें पिछले कुछ वक्त में फूड आउटलेट्स के प्रोडक्ट्स को लेकर ऐसी शिकायतें एकदम से बढ़ गई हैं. इसी साल के मार्च में पंजाब पटियाला से भी ऐसी खबर आई थी. यहां मानवी नाम की लड़की का 24 मार्च को जन्मदिन था, जिसकी उम्र करीब 10 साल थी. परिजनों ने बर्थडे पर ऑनलाइन केक ऑर्डर किया गया था. लड़की के साथ मिलकर परिवार के लोगों ने केक काटा और खाया. इसके बाद सुबह करीब तीन-चार बजे बच्ची को उल्टी होने लगी. यह देख परिजन घबरा गए और बच्ची को लेकर पास के अस्पताल ले गए. लेकिन लड़की को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.

सैंपल रिपोर्ट में आई ये बात सामने

इस मामले में में बेकरी से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि केक में सिंथेटिक स्वीटनर की मात्रा अधिक पाई गई है. हालांकि अभी मौके से बरामद केक के सैंपल की रिपोर्ट एफएसएल लैब से आनी बाकी है. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *