नवांशहर: पंजाब स्टेट फूड कमीशन के सदस्य विजय दत्त ने सोमवार को जिला शहीद भगत सिंह नगर के ब्लॉक बंगा के जस्सो मजारा के विभिन्न सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी सैंटरों का औचक निरीक्षण कर मिड डे मील और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का जायजा लिया। उन्होंने सरकारी हाई स्कूल जस्सो मजारा, सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल जस्सो मजारा व आंगनबाड़ी सैंटर -1, आंगनबाड़ी सैंटर 2 व आंगनबाड़ी सैंटर 3 में चैकिंग की। दत्त ने स्कूलों में मिड डे मील फूड टैस्ट रजिस्टर मैंटेन रखने व बच्चों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध करवाने और भोजन बनाते और परोसते समय साफ सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
कमीशन सदस्य ने स्कूल के छात्रों से मिड डे मील से संबंधित बात की और स्कूल में बना मिड डे मील और आंगनबाड़ी में वितरित की जाने वाली पंजीरी खाकर देखी। कमीशन सदस्य द्वारा स्कूलों में पीने वाले पानी का टीडीएस भी चैक किया गया। सदस्य द्वारा निर्देश दिए कि जिस स्कूल में आरओ मशीन नहीं है वहां पीने वाले पानी का टीडीएस और पानी की गुणवत्ता को समय-समय पर चैक कराया जाए। कमीशन सदस्य विजय दत्त ने बताया कि अधिकतर आंगनबाड़ी सैंटरों की इंचार्ज व हैल्पर्स को सरकार की नवीनतम स्कीमों की जानकारी नहीं होती जो चिंता का विषय है, इसलिए इनकी भी समय-समय पर ट्रेनिंग होनी चाहिए ताकि ये लाभार्थियों को सही दिशा दिखा सकें।
कमीशन सदस्य ने स्कूलों में पंजाब स्टेट फूड कमीशन का हैल्पलाइन का नंबर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यदि किसी लाभपत्री को नैशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट की स्कीमों को लेकर कोई शिकायत हो तो वह कमीशन के हैल्प लाइन नंबर 9876764545 में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके अलावा कमीशन ने स्कूलों के छात्रों का प्रत्येक 6 महीने में हैल्थ चेकअप करने के निर्देश दिए और मिड डे मील वर्कर्स का भी मैडीकल चैकअप कराने के निर्देश दिए।