Arun Dhumal Interview: अगले साल भारत में ही खेला जाएगा IPL, ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने से मिलेगा ये फायदा – Arun Dhumal interview with Dainik Jagran in which he says ipl will be played in India next year and olympic status is a big achievement


अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्‍ली। आइपीएल चेयरमैन और बीसीसीआइ के पूर्व कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का कहना है कि अगले वर्ष आम चुनाव के साथ ही आइपीएल का सफल आयोजन किया जाएगा। वनडे विश्व कप की तैयारियों और ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने पर अरुण धूमल से अभिषेक त्रिपाठी ने विशेष बातचीत की। पेश हैं प्रमुख अंश

सवाल – आप आइपीएल चेयरमैन हैं। आप अब तक हुए विश्व कप को कैसे देख रहे हैं। बीसीसीआइ ने इसकी तैयारियों के लिए जो कदम उठाए उसको कैसे देखते हैं?

जवाब – मेरा मानना है कि बीसीसीआइ को क्रिकेट का पावरहाउस माना जाता है। आइसीसी के इतिहास में यह सबसे बड़ा आयोजन है। हमारा दृष्टिकोण स्पष्ट था कि स्टेडियम में आने वाले प्रशंसक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, इसलिए हमने उनको बेहतर से बेहतर अनुभव देने के लिए कदम उठाए। जितने भी स्टेडियम में मैच आयोजित हो रहे हैं, हमने विशेषतौर पर इस बात का ध्यान रखा कि प्रशंसकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं व अनुभव मिले। मुझे खुशी है कि अब तक जितने भी मैच आयोजित हुए हैं, जो भी प्रशंसकों ने मैच देखने आए, सभी ने बीसीसीआइ के प्रयासों की प्रशंसा की है।

सवाल – लेकिन पुणे में प्रशंसकों को स्टेडियम में प्रवेश करने में काफी दिक्कतें आईं। मैच शुरू होने के बाद भी दो घंटे तक वे स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए लाइन में लगे थे। क्या ऐसी स्थितियों में सुधार के प्रयास आगे होंगे?

जवाब – पुणे में स्टेडियम में घुसने वाले रास्ते में कुछ परेशानियां थीं। शायद कुछ रास्तों में परमीशन को लेकर कुछ समस्याएं थीं। मैं मानता हूं कि अगर वहां विश्वस्तरीय स्टेडियम बना है तो जरूर चीजों को सुधारना चाहिए। हम 150 करोड़ लोगों के देश हैं, इतने विशाल स्टेडियम हमारे पास हैं, वहां इतनी संख्या में प्रशंसक मैच देखने आते हैं। आप चाहे कहीं भी चले जाइये बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आपको हर जगह लोगों का झुंड दिखेगा क्योंकि हमारी आबादी सबसे ज्यादा है। अगर कुछ कमियां रह जाती हैं, तो आने वाले समय में हम उन्हें सुधारना चाहेंगे। पिछले कुछ सालों में हमारे देश के आधारभूत ढांचे का विकास जिस तरह हुआ है, वह शानदार है।

यह भी पढ़ें: 1 विकेट लेते ही मिचेल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व पाक दिग्गज की कर ली बराबरी

सवाल – धर्मशाला में मैच वर्षा से प्रभावित न हो, इसलिए पूजा की जाती है। इस बारे में कुछ बताइए?

जवाब – हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है। यहां कई प्रथाएं हैं। यहां इंद्रू नाग देवता को पूजा जाता है। किसी के घर में कोई भी आयोजन होना होता है, चाहे शादी हो या कोई अन्य उत्सव, जिसमें आप लोगों को बुलाते हैं तो मान्यता है कि वहां माथा टेककर आशीर्वाद लिया जाता है ताकि आयोजन में किसी तरह विघ्न न पड़े। धर्मशाला में वर्षा काफी होती है इसलिए देवी देवताओं के प्रति हमारी आस्था है। हम किसी मैच या टूर्नामेंट से पहले उनका आशीर्वाद लेते हैं। इस बार भी हमने विश्व कप मैच से पहले भंडारा किया। आपने देखा होगा कि पिछले मैच से पहले ऊपर पहाड़ों में बर्फबारी हुई थी और वर्षा हुई लेकिन मैच पूरा हो गया।

सवाल – पिछली तीन बार से घर पर खेलने वाली टीम ही विश्व कप जीती है। क्या इस बार भारतीय टीम फिर उस कारनामे को दोहराएगी?

जवाब – क्रिकेट को हमारे देश में धर्म माना जाता है। टी-20 में हम नंबर वन है। वनडे और टेस्ट में नंबर एक पर हैं। दोनों डब्ल्यूटीसी फाइनल में हम उपविजेता रहे। जिस तरह से पिछले चार मैचों में में हमारी टीम खेली है, मुझे लगता है कि हमारी विजयी लय जारी रहेगी। हमारे बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फार्म में हैं और हम निश्चितरूप से ये विश्व कप जीतेंगे।

सवाल – क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल किया गया है। आइसीसी के साथ इसका श्रेय बीसीसीआइ को भी जाता है क्योंकि आइसीसी के हम सबसे बड़े साझेदार हैं। इसे आप कैसे देखते हैं। भारत ओलंपिक में दावेदार होगा, क्या कहेंगे?

जवाब – क्रिकेट के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। क्रिकेट अभी तक कुछ ही देशों में खेला जाता है, लेकिन हमारा प्रयास रहेगा कि ये और ज्यादा देशों में खेला जाएगा। आइसीसी इसके लिए लगातार प्रयासरत है। ओलंपिक को खेलों का मक्का माना जाता है और उसमें क्रिकेट का शामिल होना बड़ी बात है। मुझे लगता है कि इसके बाद क्रिकेट की पहुंच और ज्यादा होगी। दुनिया के कोने-कोने में प्रशंसक इससे जुड़ेंगे। जिस तरह से टी-20 प्रारूप में नए प्रशंसक जुड़े हैं। पहले से ज्यादा महिला खिलाड़ी जुड़ी हैं। डब्ल्यूपीएल सफल रहा। इससे पूरी दुनिया में क्रिकेट को फैलाने के नए अवसर मिले हैं। अब तो भारतीयों की पहुंच भी बहुत है और जहां भारतीय है वहां क्रिकेट होगा क्योंकि क्रिकेट हमारे दिल में बसता है।

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Points Table: PAK को पीटकर ऑस्ट्रेलिया ने लगाई लंबी छलांग, जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल

सवाल – आपने डब्ल्यूपीएल की बात की है। आप आइपीएल चेयरमैन भी हैं। इस वर्ष देश में आम चुनाव भी होने हैं और आइपीएल भी होना हैं तो ये कितना चुनौतीपूर्ण होगा?

जवाब – ये चुनौती है, लेकिन 2019 में भी चुनाव थे और हमने सफलतापूर्वक आइपीएल का आयोजन किया था। मैं मानता हूं कि सरकार और हमारी सुरक्षा एजेंसियां चुनाव और बाकी आयोजन को एक साथ कराने में सक्षम हैं। अगले वर्ष आइपीएल भारत में ही होगा। कार्यक्रम के लिए हमें थोड़ा समय लगेगा क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा तारीख की घोषणा होने के बाद ही इस पर काम किया जाएगा। देखना होगा कि किस चरण में किस प्रदेश में चुनाव होंगे। उस हिसाब से हम कार्यक्रम बनाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए हमें इंतजार करना होगा। हम सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। सरकार का मार्गदर्शन लेकर हम आइपीएल का सफलतापूर्वक आयोजन करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *