झज्जर50 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
झज्जर | दिल्ली रोड स्थित कैम्ब्रिज इंटरनेशनल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भदाना में सोमवार को प्री नर्सरी से कक्षा पांचवी के छात्रों बीच विद्यालय प्रांगण में हेल्दी फूड कंपीटीशन हुआ। इसमें प्रथम स्थान पर सक्षम, रितेश, तनवी, जियांश, विवान, विराज रहे। द्वितीय स्थान पर लक्ष्य, तनिश, गर्वित, कनक व हेन्नी रहे निकुंज नक्ष, हार्दिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी बीच प्रतियोगी छात्रों को सर्टिफिकेट दिए गए। विद्यालय निदेशक धमेंद्र जून ने बच्चों को बताया कि हमें अपने आहार में संतुलित मात्रा में पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए। शिक्षिका प्रियंका, पिंकी, ज्योति, संगीता, रितिका का सहयोग सराहनीय रहा।