डीडीपुरम में बना फूड कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तीन करोड़ की लागत से बनने वाले फूड कोर्ट में ही सात करोड़ के लाइट एंड साउंड शो को शिफ्ट किया जाएगा। जेल प्रशासन की आपत्ति के बाद यह निर्णय लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक इसे शिफ्ट करने में कोई अतिरिक्त बजट भी खर्च नहीं होगा।
फूड कोर्ट का काम भी 70 फीसदी तक पूरा हो चुका है। अगस्त तक इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है। डीडीपुरम में मल्टीलेवल पार्किंग के पास बन रहे फूड कोर्ट की सिर्फ फिनिशिंग बाकी है। इसमें थाईलैंड और जापान की तर्ज पर 57 स्टॉल बनाए गए हैं।
शहरवासी एक ही जगह पर कई तरह के खानों का स्वाद ले सकेंगे। डीडीपुरम के वाले ठेलों को भी कोर्ट में अलग से जगह दी गई है। मल्टीलेवल कार पार्किंग के अलावा दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी फूड कोर्ट के अंदर ही होगी। ठेके पर इसका संचालन होगा। अधिकारी चुनाव बाद इसके लिए टेंडर आमंत्रित करने की तैयारी कर रहे हैं।