कोडरमा में महिला और बच्चों समेत 40 लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार, सदर अस्पताल में इलाजरत


Koderma: कोडरमा थाना अंतर्गत बलरोटांड और गोसाईटोला के 40 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं. उन्हें परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम सभी लोगों ने चाट गुपचुप के ठेले से गुपचुप खाया था. इसके बाद रात से सभी की तबीयत खराब होने लगी जिसमें बच्चे, महिला और बुजुर्ग भी शामिल हैं. सभी के साथ उल्टी और दस्त की शिकायत थी. जिसके बाद परिजन इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे. इधर जब इन लोगों को परिजन लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ प्रमोद कुमार मौजूद नहीं थे. इस बात पर लोगों ने हंगामा शुरू किया तो वे काफी देर बाद पहुंचे तो लोगों ने खूब खरी खोटी सुनायी.

फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों में रोशन कुमार (उम्र 12 वर्ष, पिता राजेश यादव), रोशनी कुमारी (उम्र 10 वर्ष, पिता राजेश यादव), रितिक कुमार (उम्र 9 वर्ष, पिता शंकर यादव), दीपांशु कुमार (उम्र 2 वर्ष, पिता दिलीप यादव), ऋषि कुमार (उम्र 6 वर्ष, पिता रोहित यादव), वर्षा कुमारी (उम्र 9 वर्ष, पिता रोहित यादव), रियांश कुमार (उम्र 5 वर्ष, पिता रोहित यादव), निशु कुमारी (उम्र 12 वर्ष, पिता शंकर यादव), सोनू कुमार (उम्र 21 वर्ष, पिता संजय यादव), ममता देवी (उम्र 24 वर्ष, पति रोहित यादव), गीता देवी (उम्र 50 वर्ष, पति प्रकाश यादव), काजल कुमारी (उम्र 16 वर्ष, पिता संजय यादव), काजल कुमारी (उम्र 26 वर्ष, पति राजेश कुमार गोस्वामी), सिद्धार्थ कुमार (उम्र 8 वर्ष, पिता राजेश कुमार गोस्वामी), सतीश कुमार (उम्र 10 वर्ष, पिता रंजीत भुईयां), सत्यम कुमार (उम्र 5 वर्ष, पिता प्रमोद राम), आशीष कुमार (उम्र 12 वर्ष), शिवम कुमार (उम्र 11 वर्ष, पिता प्रमोद राम), अमित कुमार (उम्र 10 वर्ष, पिता भीम यादव), वर्षा कुमारी (उम्र 10 वर्ष,  पिता रोहित यादव) समेत अन्य शामिल हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *