333 रुपये में मिल रहे 8 गोलगप्पे (फोटो: Twitter/@kaushikmkj)
पानीपुरी, जिसे गोलगप्पे और फुचका जैसे कई नामों से जाना जाता है, भारत के फेमस स्ट्रीट फूड्स में से एक है. ये स्ट्रीट फूड लगभग हर मार्केट में देखने को मिल ही जाता है और अब तो कई रेस्टोरेंट भी अपने मेन्यू में गोलगप्पे रखने लगे हैं, क्योंकि लोग उसे पसंद करते हैं. आपने भी किसी रेस्टोरेंट या फिर सड़क के किनारे लगे स्टॉल पर गोलगप्पे जरूर खाए होंगे, पर क्या आपने कभी एयरपोर्ट पर पानीपुरी खाने के बारे में सोचा है? दरअसल, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोलगप्पे भी बिक रहे हैं, लेकिन उनकी कीमतें इतनी हैं कि देख कर लोगों का दिमाग ही खराब हो गया है.
आमतौर पर सड़क किनारे स्टॉल पर 20 रुपये में 6-8 गोलगप्पे तो मिल ही जाते हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर मिलने वाले गोलगप्पे की कीमत सड़कों पर आपके द्वारा चुकाई जाने वाली कीमत से दस गुना से भी अधिक है. दरअसल, शुगर कॉस्मेटिक्स के सह-संस्थापक और सीओओ कौशिक मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पानीपुरी, दही पुरी और सेव पुरी देखने को मिलती है. इस पानीपुरी की कीमत 333 रुपये प्रति प्लेट रखी गई है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सीएसआईए मुंबई हवाईअड्डे पर फूड स्टॉल्स के लिए रियल एस्टेट महंगा है, लेकिन मुझे ये महंगाई नहीं पता थी’.
ये भी पढ़ें
Real estate is expensive for food stalls at the CSIA Mumbai airport – but I didnt know THIS expensive 👀 pic.twitter.com/JRFMw3unLu
— Kaushik Mukherjee (@kaushikmkj) April 29, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसे अब तक 52 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘अंत में उस आखिरी सुखी पुरी की कीमत ही बढ़ गई’, तो एक अन्य यूजर ने भी मजाकिया अंदाज में फिल्म ‘3 इडियट्स’ का एक डायलॉग याद करते हुए कहा कि ‘पनीर तो कुछ दिनों बाद सुनार की दुकान पर मिलेगा इत्ती इत्ती थैलियों में’.
वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि एयरपोर्ट पर चीजों के रेट्स इतने ही हाई होते हैं, क्योंकि उनके भी तो खर्चे होते हैं. उन्हें भी मेंटेनेंस चार्ज देना पड़ता है.