जागरण टीम, कांधला/शामली। कस्बे से जसाला जा रहे बाइक सवार को हाइवे पर कार सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शिक्षक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक टक्कर मारने के बाद कार लेकर फरार हो गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे
कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती बिजलीघर रोड़ निवासी 56 वर्षीय शब्बीर हसन जसाला के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। शनिवार को शिक्षक बाइक पर सवार होकर स्कूल में जा रहे थे। शिक्षक जैसे दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर जसाला के निकट पहुंचे, तो सड़क पार करते समय शामली की ओर से आ रहे कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। चालक टक्कर लगने के बाद कार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित कार चालक की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar News : डीएम के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास, समाधान दिवस में मची खलबली
संपूर्ण समाधान दिवस में जमीन से जुड़े मामलों की शिकायत ज्यादा
शामली। संपूर्ण समाधान दिवस में जमीन से जुड़े मामलों की शिकायतें ज्यादा आती हैं। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भी सुबह दो घंटे में जमीन के विवाद ही ज्यादा आए। अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारियों को जांच कर निस्तारण का निर्देश दिया। वहीं, पुलिस से जुड़े मामले भी पहुंचे। फरियादियों ने कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ेंः Baghpat News: नवरात्र का व्रत खाेलने के लिए खाया कुट्टू का आटा, परिवार के चार लोग हुए बीमार
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कैराना में समस्याएं सुनी। वह 10 बजे ही पहुंच गए थे। इस दौरान लोगों ने जमीन से जुड़ी शिकायतें ज्यादा की। किसी ने कहा कि पड़ोसी ने कब्जा कर लिया है। किसी ने कहा कि दाखिल खारिज में परेशानी आ रही है। किसी ने कहा कि जमीन की पैमाइश कराने के लिए भी चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
जिलाधिकारी ने एसडीएम और अन्य संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कलक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह ने समस्याएं सुनी। यहां पर जमीन से जुड़ी शिकायतें ज्यादा थीं। साथ ही कुछ लोगों ने साफ-सफाई नहीं होने की बात भी कही थी। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को सफाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा ऊन तहसील में एडीएम ने शिकायतों को सुना था।