Accident News : पटना में बड़ा हादसा, ऑटो सवार दो महिलाओं की मौत; तीन घायल, पटना-नौबतपुर रोड जाम


Bihar News : Naubatpur Patna Road Accident news today, many died in auto accident in bihar

घटनास्थल पर सड़क जाम करते स्थानीय लोग।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पटना के नौबतपुर में मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखचे उड़ गए और उस पर सवार पांच लोगों में से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान चैनपुर निवासी राजेश चौधरी की पत्नी रूनी देवी (28) और विक्रम निवासी देवेंद्र त्रिपाठी की पत्नी पूनम देवी (50) के रूप में की गई है।

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम 

घटना होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने उन घायलों को आननफानन में इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया। घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने पटना विक्रम मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस दौरान पटना-नौबतपुर मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई। घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों से मार्ग को जाम से खत्म करने का आग्रह करती रही। इस बीच स्थानीय ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसे बाद में लोगों को समझा बुझाकर पुलिस ने मार्ग को साफ कराया।

नौबतपुर जाने के क्रम में हुआ हादसा 

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ऑटो विक्रम से चलकर नौबतपुर की तरफ आ रही थी। ऑटो में पांच लोग सवार थे। जैसे ही ऑटो छोटी कोपा के नजदीक पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो सड़क के दूसरी तरफ पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में ऑटो में सवार दो महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

जांच में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लोगों ने पटना-विक्रम मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि वाहन की तलाश की जा रही है। इसके लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है। घटना के बाद दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज कर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *