फूड डिलीवर बॉय को ऑर्डर देकर लूटपाट,बदमाश भागे
जोधपुर,फूड डिलीवर बॉय को ऑर्डर देकर लूटपाट,बदमाश भागे।शहर के चांदपोल- किला रोड पर एक फास्ट फूड डिलीवर बॉय को ऑडर देकर तीन चार युवकों ने मारपीट कर लूट लिया। डिलीवर पैकेट के साथ जेब से 25 सौ रुपए और मोबाइल ब्लूटुथ ले गए। इस बारे में पीडि़त ने सूरसागर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें – एमडीएमएच में भर्ती महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
पुलिस अब लुटेरों की मोबाइल नंबर से ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। कुड़ी भगतासनी सेक्टर 5एफ 34 में रहने वाले सुनील शेखावत पुत्र मदन सिंह शेखावत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह एक फास्ट फूड कंपनी के लिए होम डिलीवरी में लगा हुआ है। 28 अप्रेल की रात को वह एक ऑर्डर पर चांदपोल-किला रोड पर गया था। वहां पहले से चार पांच युवक मौजूद थे। उन्हें पार्सल दिए जाने के साथ सौ रुपए डिलीवर के मांगे गए।
इन लोगों ने चिकनदाना का ऑर्डर दिया था। मगर बदमाशों ने मारपीट की और उसे सौ रुपए नहीं दिए जाने के साथ उसका मोबाइल,ब्लूट्रूथ और 25 सौ रुपए लूट लिए। उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर भाग गए। मामले में सूरसागर थाना पुलिस ने जांच आरंभ की है। अब मोबाइल नंबर से बदमाशों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले में खुलासे की उम्मीद जताई है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews