प्रोसेस्ड फूड बिगाड़ रहा संतुलन, कई बीमारियों की चपेट आ रहे युवा |Youth are falling prey to many diseases due to processed food bilaspur


Home / Bilaspur

locationबिलासपुरPublished: Oct 21, 2023 03:59:20 pm

Bilaspur News: स्वाद से भरपूर और आसानी से उपलब्ध होने चलते प्रोसेस्ड फूड खाने का चलन तेजी से बढ़ा है।

Youth are falling prey to many diseases due to processed food bilaspur

प्रोसेस्ड फूड बिगाड़ रहा संतुलन, कई बीमारियों की चपेट आ रहे युवा

बिलासपुर। Chhattisgarh News: स्वाद से भरपूर और आसानी से उपलब्ध होने चलते प्रोसेस्ड फूड खाने का चलन तेजी से बढ़ा है। आलम ये है कि युवा वर्ग प्रोसेस्ड फूड खाकर पूरा दिन गुजार दे रहे हैं। लम्बे समय तक प्रोसेस्ड फूड खाने से एसिडिटी, फैटी लिवर, लीकी गट सिंड्रोम और ऑटो-इम्यून स्थितियों का कारण बन रहा है। सिम्स अस्पताल में हर दिन 10 में से 3-4 मरीज एसिड रिफ्लक्स (एसिडिटी) और फैटी लिवर की समस्या के सामने आ रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *