संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Thu, 02 May 2024 12:22 AM IST
अस्पताल में भर्ती बच्चे
धर्मशाला। शैक्षणिक भ्रमण को लेकर पुणे से धर्मशाला आए 25 स्कूली विद्यार्थियों को फूड प्वाइजनिंग होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मामले आने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने भागसूनाग क्षेत्र के आसपास डोर-टू-डोर सर्वे करवाया है। हालांकि इस दौरान कोई भी मामला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मामले की जांच की जा रही है कि ये विद्यार्थी कैसे बीमार हुए। इसके चलते सर्वे करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार शैक्षणिक भ्रमण को लेकर पुणे से धर्मशाला आए 25 स्कूली विद्यार्थियों का एक दल मंगलवार सुबह भागसूनाग के एक निजी होटल में खाना खाकर पेट दर्द और अन्य कारणों की शिकायत लेकर धर्मशाला अस्पताल पहुंचा था। चार-पांच घंटे के उपचार के बाद इन बच्चों को वापस होटल भेज दिया गया है। इस मामले को लेकर जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी काफी गंभीर हैं। उन्होंने मंगलवार को ही निर्देश दिए थे कि पता लगाया जाए कि ये मामले कैसे आए हैं। बुधवार को उन्होंने बताया कि इन मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भागसूनाग के निकट क्षेत्र का डोर-टू-डोर सर्वे करवाया है। चार सैंपल भी भरे गए हैं। हालांकि सर्वे में अन्य कोई मामला सामने नहीं आया है।
कंडाघाट भेजे सैंपल, 14 दिन बाद आएगी रिपोर्ट
भागसूनाग के एक निजी होटल में मंगलवार सुबह खाना खाकर तबीयत बिगड़ने के बाद धर्मशाला अस्पताल पहुंचे बच्चों की बीमारी के असली कारणों का पता 14 दिन बाद लगेगा। खाद्य सुरक्षा विभाग अतिरिक्त आयुक्त ने खाने के चार सैंपल लिए हैं, जिनकी टेस्टिंग रिपोर्ट लैब से 14 दिन बाद आएगी। अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग मंजीत सिंह ने बताया कि सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट 14 दिन बाद आएगी। इसके बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि यह बच्चे कैसे बीमार हुए।