टीकमगढ़1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीकमगढ़ | शासकीय आयोजन और निर्वाचन में फूड सप्लाई में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाकर भाजपा नेता व भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के परामर्श समिति के सदस्य अंशुल खरे ने शिकायत की है। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी महानिदेशक ईओडब्ल्यू भवन भोपाल को एक पत्र लिखकर दी है। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय, अन्य कार्यालय, बैठक आयोजन में चाय, नास्ता और भोजन की सप्लाई कुलदीप जैन व रमेशचन्द्र जैन निवासी हिमाचल गली के द्वारा बिना मानक के सप्लाई किया जा रहा है।
न इसके पास शासकीय मान्यता प्राप्त फर्म है और न ही खाद्य