गुड न्यूज:कैंट स्टेशन पर यात्री खा सकेंगे बाटी-चोखा और पी सकेंगे बनारसी लस्सी


ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के मनपसंद भोजन के लिए विकल्प अब बढ़ जाएंगे। आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सुविधा के तहत यात्री अब वाराणसी कैंट स्टेशन पर जोमैटो और स्विगी से भी खाना ट्रेन में मंगवा सकेंगे। जोमैटो की सुविधा शुरू हो चुकी है। जबकि स्विगी भी जल्द ऑनलाइन फूड डिलिवरी शुरू करेगी।

ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली इन कंपनियों का शहर के लगभग सभी होटल, रेस्टोरेंट से करार है। इसके तहत कैंट स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही यात्री ट्रेन में बाटी चोखा, बनारसी कचौड़ी, जलेबी और बनारसी लस्सी आदि व्यंजन ऑर्डर पर मंगवा सकते हैं। आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग के तहत सफर के दौरान यात्री अपने पीएनआर नंबर के जरिये मनपसंद ऑनलाइन फूड अपने तय स्टेशन पर मंगवा सकते हैं।

अभी तक ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से तीन घंटे पहले भोजन या नाश्ते के लिए ऑर्डर करना पड़ता है। अभी तक यही व्यवस्था चल रही है। वेज और नॉनवेज दोनों की ट्रेन में डिलिवरी होती है। ई-कैटरिंग के तहत रजिस्टर्ड रेस्टोरेंट और होटल ही यह सुविधा दे सकते हैं। अन्य किसी को यह अधिकार नहीं है। हालांकि जोमैटो के आईआरसीटीसी से जुड़ जाने के बाद यात्रियों को खाने में और विकल्प मिलेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

जोमैटो ने फूड डिलिवरी शुरू कर दी है। स्विगी की भी प्रक्रिया चल रही है। यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर है। – अजीत कुमार सिन्हा, सीआरएम, आईआरसीटीसी

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *