01
ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट रोड पर स्थित पप्पू लस्सी, जो पिछले 41 सालों से प्रसिद्ध है. स्थानीय लोगों के अलावा यहां घूमने आए पर्यटकों के साथ ही मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना को भी इस लस्सी का स्वाद काफी पसंद है. इस दुकान पर आपको कई फ्लेवर की लस्सी मिल जाएगी. जैसे- कुल्हड़ लस्सी, नमकीन लस्सी, मैंगो लस्सी, पाइनएप्पल लस्सी, शुगर फ्री लस्सी, ड्राई फ्रूट लस्सी, स्ट्रॉबेरी लस्सी और बनाना लस्सी. यहां आपको 40 रुपये से लेकर 90 रुपये तक में लस्सी मिल जाएगी.