अमरिया में भैंसहा गांव के पास खड़ी मिली लावारिस कार, सितारगंज पुलिस ने कब्जे में ली
संवाद न्यूज एजेंसी
अमरिया (पीलीभीत)। नेशनल हाईवे पर उत्तराखंड के सितारगंज की ओर से आ रही एक्सयूबी कार को पुलिस ने ग्राम भैंसहा के पास रोककर चेक किया। इस दौरान कार से एक देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने कार को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस कर्मी दिन में लगभग 11 बजे ग्राम भैंसहा में सड़क किनारे खड़ी लावारिस कार की जांच कर रहे थे। इस दौरान सितारगंज की ओर से आ रही एक कार को पुलिस ने नेशनल हाईवे मार्ग पर ग्राम भैंसहा के पास रोक कर चेक किया तो कार में एक देसी तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ। पुलिस ने कार चालक हाफिजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर नवादिया निवासी तौफीक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एवं कार को सीज कर दिया।
इधर, भैंसहा गांव के पास सड़क किनारे पुलिस जिस लावारिस कार की चेकिंग कर रही थी उसका एक टायर पूरी तरह फटा हुआ था। उत्तराखंड के सड़कड़ा चीनी मिल निवासी सर्वजीत सिंह ने बताया कि रात लगभग तीन बजे इसी कार से कुछ लोग एक पहिया खोल कर ले गए थे। घटना के फुटेज उनके मकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।
लावारिस खड़ी कार को सितारगंज पुलिस ने आकर अपने कब्जे में ले लिया है। कार के पास मिले कुछ संदिग्ध लोगों को भी सितारगंज पुलिस उठा कर ले गई है और उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि सड़क किनारे खड़ी मिली कार उत्तराखंड से चोरी की गई थी। जिसकी उत्तराखंड पुलिस को तलाश थी।