अररिया: एमबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज नीलाम हो गया। फारबिसगंज स्थित इस कॉलेज को ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत मालिकाना हक आरके रूंगटा चेरिटेबल ट्रस्ट को मिला है। ट्रस्ट के सीईओ निशिकांत दास गुरु ने कहा कि एमबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के नीलामी की प्रक्रिया पिछले दो बार हो चुकी थी। किसी ने भाग नहीं लिया था। तीसरी नीलामी में आरके रूंगटा चैरेटिबल ट्रस्ट शामिल हुआ। बोली लगाकर इसे हासिल की है। 15 करोड़ 50 हजार में अपने नाम किया है। रजिस्ट्रेशन के 15 लाख 510 रुपए भी जमा करा दिए गए हैं।
रिपोर्ट- राहुल कुमार ठाकुर
रिपोर्ट- राहुल कुमार ठाकुर