रांची5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेले में एक खोमचे पर फुचका खाते लोग।
राजधानी में चारों ओर दुर्गोत्सव की धूम है। शाम ढलते ही पूजा पंडालों में पांव रखने तक की जगह नहीं है। वहीं, पंडालों के आसपास व सड़कों के किनारे सजे फूड स्टॉलों पर भी भीड़ उमड़ रही है। फुचका, चाट, चाउमिन, पनीर चिल्ली, छोला-भटूरा, लिट्टी-चोखा, इडली, डोसा खाने के लिए कतार लग रही है। लेकिन सभी स्टॉलों पर खाद्य सामग्री का लुत्फ उठाना आपके लिए भारी पड़ सकता है। क्योंकि, अधिकतर स्टॉलों में बेचे जा रहे खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है।
इसका खुलासा शनिवार को उस समय हुआ, जब रांची के फूड