IRCTC Tour Package: नेपाल में प्रकृति की खूबसूरती के अलावा कई धार्मिक स्थल भी हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने जाते हैं. यहां जाकर आप खूब एडवेंचर और प्रकृति का मजा ले सकते हैं. अगर आप कम बजट में नेपाल का टूर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, आईआरसीटीसी दिल्ली से नेपाल की यात्रा के लिए बेहद ही किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज की जानकारी दी है. पैकेज का नाम है Best of Nepal Ex Delhi. टूर की शुरुआत दिल्ली से होगी. इस ट्रिप में आपको काठमांडू और पोखरा की सैर करवाई जाएगी. आप 25 नवंबर, 2023 से शुरू होने वाली यात्रा के लिए बुकिंग कर सकते हैं. यह एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है. पैकेज में खाने, ठहरने से लेकर फ्लाइट की टिकट तक काफी सुविधाएं शामिल होंगी.
It’s time to witness the Best Of Nepal Ex Delhi (NDO04) from its ancient temples and stupas to its mighty Himalayas. The tour starts on 25.11.2023.
Book now on https://t.co/Ty9anLEZkT#travel #Nepal pic.twitter.com/gY79b620bl
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 21, 2023
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Best of Nepal Ex Delhi (NDO04)
कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 25 नवंबर, 2023
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
क्लास – इकोनॉमी
ये भी पढ़े- IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी के इस 6 दिन के टूर पैकेज में घूम आएं ‘भगवान के देश’, जेब से खर्च होंगे बस इतने रुपये
कितना होगा खर्च
टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 39,500 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 39,500 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 39,800 रुपये चुकाने होंगे. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 48,800 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 29,700 रुपये और 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड का 26,500 रुपये चार्ज है.
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
.
Tags: Irctc, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 06:56 IST