धर्मशाला वल्र्ड कप मैच की शान बढ़ाएंगी राजनीति-सिने और उद्योग जगत की हस्तियां
मुकेश अंबानी-नीता अंबानी भी उठाएंगे लुत्फ, अुनष्का शर्मा-प्रिटी जिंटा बढ़ाएंगी खिलाडिय़ों का हौसला
पवन कुमार शर्मा— धर्मशाला
धर्मशाला में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच को देखने के लिए आम लोगों के साथ आद्यौगिक घराने, बड़े-बड़े राजनेता और फिल्म स्टार भी आ रहे हैं। 22 अक्तूबर को होने वाले मुकाबले को देखने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार सुबह 11 बजे यहां पहुंचेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्डा 22 अक्तूबर को पहले कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद मैच देखने के लिए एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला जाएंगे। इसके बाद रात करीब नौ बजे स्टेडियम से बिलासपुर के विजयपुर स्थित अपने घर के लिए रवाना होंगे। बड़ी बात यह है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष तौर पर मैच देखने आ रहे हंै।
इससे पहले अहमदाबाद में हुए भारत-पाक मैच को देखने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की थी। बड़े एवं हाईवोल्टेज मैचों के लिए भाजपा ने योजनाबद्ध तरीके से सियासी फील्डिंग सजाई है। उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी मैच देखने धर्मशाला आ रहे हैं। इसी तरह फिल्म स्टार अुनष्का शर्मा व प्रिटी जिंटा भी धर्मशाला में भारतीय टीम का हौसला बढ़ाती नजर आएंगी। 22 अक्तूबर को धर्मशाला स्टेडियम में सात साल बाद एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी। न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला में भारत के खिलाफ जीत का खाता खेलने के लिए और भारतीय टीम यहां पर अपने जीत के क्रम को बरकार रखने के लिए मैदान में उतरेगी। 16 अक्तूबर, 2016 को भारत और न्यूजीलैंड मैच में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। (एचडीएम)
दस साल बाद कांग्रेस-भाजपा के विधायक एकसाथ बैठकर देखेंगे मैच
धर्मशाला में होने वाला मुकाबला अपने साथ कई कीर्तिमान भी स्थापित कर देगा। 10 साल बाद रविवार को कांग्रेस की पूरी सरकार क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मैच देखने आएगी। सीएम सुक्खू अपनी पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ मैच का लुत्फ उठाएंगे। इस मैच में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम सुक्खू क्रिकेट की सियासी पिच पर रिश्तों की नई इबारत लिखेंगे। 10 साल बाद ऐसा होगा, जब कांग्रेस और भाजपा के विधायक क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर एक साथ बिना किसी सियासी कड़वाहट के नए सियासी रिश्ते बनाएंगे।
कांगड़ा घाटी जैम पैक
भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले ही धर्मशाला के अलावा आसपास के 20-30 किमी के दायरे में सभी होटल, होम स्टे और सरकारी रेस्ट हाउस पूरी तरह से जैम पैक हो गए हैं। धर्मशाला और मकलोगंज के होटल पैक होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने चामुंडा, पालमपुर और कांगड़ा में भी ठहरने के लिए कमरे बुक करवाए हैं। 21 और 22 अक्तूबर के लिए एडवांस बुकिंग हुई है। पहले तीन मैचों में कारोबारियों के हाथ लगी निराशा के बाद 22 के मैच से उन्हें खासी उम्मीदें हैं।