ऑनलाइन ऑर्डर करने पर वेज की जगह पहुंचा चिकन सैंडविच, युवती ने मांगा 50 लाख रुपए का मुआवजा


गुजरात के अहमदाबाद के एक रेस्टोरेंट से पनीर टिक्का सैंडविच ऑर्डर करने पर निराली परमार नाम की युवती को चिकन सैंडविच दिए जाने का मामला सामने आया है. निराली ने जब सैंडविच खाया तो उन्हें समझ में आया कि उन्हें नॉनवेज सैंडविच दिया गया है, जिसके बाद युवती ने अहमदाबाद नगर निगम के हेल्थ विभाग से शिकायत की है.

वेज की जगह पहुंचा चिकन सैंडविच

कई बार रेस्टोरेंट में या ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर लोगों को कड़वे अनुभव का सामना करना पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ अहमदाबाद में, जिसको लेकर निराली ने अहमदाबाद नगर निगम के डिप्टी हेल्थ ऑफिसर से लिखित में शिकायत की है. 

शिकायत के मुताबिक निराली ने 3 मई को, जब वह साइंस सीटी स्थित अपने ऑफिस में थीं, तब उन्होंने जोमेटो से वेजिटेबल फूड ऑर्डर किया था. निराली ने पिकअप मील्स बाय टेरा नामक फूड चेन से पनीर टिक्का सैंडविच ऑर्डर किया लेकिन उन्हें नॉनवेज फूड चिकन सैंडविच डिलीवर किया गया.

सैंडविच खाने पर हुआ संदेह
 
शुरू में निराली को यह समझ नहीं आया कि उन्हें जो डिलीवर हुआ है वह तो चिकन सैंडविच है. निराली ने सैंडविच खाना शुरू किया तब उन्हें पनीर के जरूरत से अधिक ठोस होने का एहसास हुआ. शक गहराने पर निरानी ने चेक किया तो पता चला कि उन्हें चिकन सैंडविच डिलीवर हुआ है. हालांकि निराली यह सब समझ पातीं उससे पहले उन्होंने चिकन सैंडविच का कुछ हिस्सा खा लिया था.

Advertisement

50 लाख के मुआवजे की मांग

निराली ने शिकायत में कहा है कि वह शाकाहारी हैं. उन्होंने जीवन में कभी भी नॉनेवेज नहीं खाया. निराली ने रेस्टोरेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील कर, 50 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है. इस घटना को लेकर अहमदाबाद नगर निगम में फूड विभाग के अधिकारी भावीन जोशी ने कहा, ‘युवती की तरफ से वेजिटेबल फूड ऑर्डर करने पर नॉनवेज फूड डिलीवर किए जाने की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. अगर गलती पाई गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *