Mukesh Ambani की बेटी Isha Ambani रिलायंस रिटेल देखती हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत आने वाले यह ग्रुप होम अप्लाइसेंस की नई कैटेगरी में एंटर करने जा रहा है. कंपनी ने इसके लिए नया ब्रांड Wyzer ब्रांड तैयार किया है, जिसने हाल ही में Air Cooler को लॉन्च किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह AC मार्केट में भी आ रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.