सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शादी समारोह में खाना खाने से 15 लोग की फूड पॉइजनिंग से तबियत बिगड़ गई। सभी का इलाज के लिए भैयाथान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मामला भैयाथान के केवरा गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंडो बस्ती में शादी समारोह में खाना खाने के बाद करीब 15 लोगो की तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने की वजह से लोगों को उल्टी दस्त होने लगा जिन्हें भैयाथान अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों के द्वारा उनका इलाज चल रहा है जहां सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।