ये है राजस्थान का सबसे सुपर फूड, अब बन रहे बिस्किट, लड्डू और केक, मिलती है ऐसी ताकत | Rajasthan News: Biscuits, laddoos and cakes are being made from super food millets of Rajasthan


स्वरोजगार के लिए दे रहे प्रशिक्षण

कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में किसान कौशल विकास केंद्र की ओर से ‘बाजार के रुझान और मूल्यवर्धित कृषि उत्पादों की मांग’ विषयक सात दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण चल रहा है। केंद्र प्रभारी डॉ. प्रदीप पगारिया ने बताया कि इसका उद्देश्य भागीदारों को ‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम’ योजना के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ना है। प्रशिक्षण अधिकारी नीलिमा मकवाना, प्रियंका, अनिल व डॉ. मनीष बेड़ा महिलाओं को बाजरे के विभिन्न खाद्य उत्पाद बिस्किट, लड्डू, केक, पराठे, चकली, सेव सहित विभिन्न अचार बनाना सिखा रहे हैं।

प्रशिक्षणार्थियों में उत्साह
कार्यक्रम में मोटे अनाज के विभिन्न उत्पाद बनाना सीख कर उत्साहित हूं। यह प्रशिक्षण भविष्य में स्वरोजगार से जुड़ने में मदद करेगा।

  • मंगलाराम, प्रशिक्षणार्थी

बाजरे के लड्डू, पराठे व बिस्किट बनाना सीखा। घर में उपयोग के साथ-साथ रोजगार के रूप में अपनाने में भी लाभदायक होगा।

  • रोशनी विश्नोई, प्रशिक्षणार्थी

मोटे अनाज की विविध जानकारी दी जा रही है, जो भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बनाएगी।

  • मोहनलाल गोदारा, प्रशिक्षणार्थी

यह भी पढ़ें

Good News: राजस्थान स्टेट ओपन की परीक्षा देना अब आसान, जोधपुर में 29 केन्द्र और खोलने के प्रस्ताव


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *